logo

शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो-डॉ कन्हैयालाल गुप्त किशन

संवाददाता, भाटपार रानी, देवरिया, उत्तर प्रदेश।
डॉ भीमराव अंबेडकर की133वीं जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ कन्हैयालाल गुप्त किशन ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्हीं की विचारधारा को रेखांकित किया किया कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। आगे उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा। अंबेडकर जीवन दर्शन के मूल तत्व शिक्षा को व्याख्यायित किया।
कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता उदय नारायण सम्यक ने भी अपने ओजस्वी वाणी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। संतोष पांडेय ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।यह कार्यक्रम भाटपाररानी के सोहनपार ग्राम की मलिन बस्ती आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश महंत ने किया। बसंत प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद,वंदना देवी आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

30
4226 views